Friday, July 17, 2009

पावन तीर्थ शिरडी
















महाराष्ट्र प्रांत के अहमद नगर जिले में बहने वाली गोदावरी नदी के तटवर्ती क्षेत्र बड़े भाग्यवान है, जहाँ अनेक संतो ने जन्म लिया है। ऐसे संतो में संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज प्रमुख थे।

जहाँ तक शिरडी का प्रश्न है, यह अहमद नगर जिले के कोपर गाँव तालुका में है। गोदावरी नदी पार कर लेने के बाद जो सीधा मार्ग जाता है, वह शिरडी जाकर ही समाप्त होता है। करीब आठ मील चल लेने के बाद नीमगाँव पहुँचने पर वहाँ से शिरडी के दर्शन होने लगते है।

श्री साई बाबा ने शिरडी में अवतार लेकर उसे उतना ही पावन बना दिया जितना पावन दामोजी ने पंढरपुर के निकट मंगलवेढा को, समर्थ रामदास ने सज्जनगढ को, दत्तावतार नरसिंह सरस्वती ने वाडी को पावन बनाया था।

(जय साई राम)

No comments:

Post a Comment